२९७ स्वर्गीय मन्ना – पवित्र आत्मा में हम बदल जाते हैं|
१ शमूएल १०:६-७ तब यहोवा का आत्मा तुझ पर प्रबलता से उतरेगा, जिससे तू भी उनके साथ नबूवत करने लगेगा, और तू बदल कर और ही मनुष्य बन जाएगा। जब ये चिन्ह तुझे दिखाई दें, तब तू अवसर के अनुकूल कार्य करना ; क्योंकि परमेश्वर तेरे साथ है।
इफिसियों ४:२९-३० कोई अश्लील बात तुम्हारे मुंह से न निकले, परंतु केवल ऐसी बात निकले जो उस समय की आवश्यकता के अनुसार उन्नति के लिये उत्तम हो, जिससे कि सुनने वालों पर अनुग्रह हो। परमेश्वर के पवित्र आत्मा को शोकित मत करो, जिस से तुम पर छुटकारे के दिन के लिये छाप दी गई है।