३०१ स्वर्गीय मन्ना – यीशु का सामर्थ्य मेरी पहचान।

२ राजा १३:२१ लोग एक मृतक को मिट्टी दे रहे थे कि उन्होनें लूट मार करने वाले दल को देखा, अत: उन्होंने मृतक को एलीशा की कब्र में डाल दिया। वहाँ एलीशा की हड्डियों से स्पर्श होते ही वह जीवित हो उठा और अपने पैरों पर खड़ा हो गया।

२ पतरस १:१ शमौन पतरस की ओर से जो यीशु मसीह का दास और प्रेरित है, उन लोगों के नाम जिनको हमारे परमेश्वर उद्धारकर्ता यीशु मसीह की धार्मिकता द्वारा हमारे ही समान बहुमूल्य विश्वास प्राप्त हुआ है।

इफिसियों १:३ हमारे प्रभु यीशु मसीह का पिता परमेश्वर धन्य हो, जिसने हमें मसीह में स्वर्गीय स्थानों में सब प्रकार की आत्मिक आशीषों से आशीषित किया है।