2 कुरिन्थियों:-१२:९

और उस ने मुझ से कहा, मेरा अनुग्रह तेरे लिये परियाप्त है; क्योंकि मेरी सामर्थ निर्बलता में सिद्ध होती है; अपनी निर्बलताओं पर घमण्ड करूंगा, जैसे कि मसीह की सामर्थ मुझ पर निवास करेगा.

२ राजा ४:२
एलीशा ने उस से पूछा, मैं तेरे लिये क्या करूं? मुझ से कह, कि तेरे घर में क्या है? उसने कहा, तेरी दासी के घर में एक हांड़ी तेल को छोड़ और कुछ तहीं है।