भजन संहित ७३:१ निश्चय ही परमेश्वर इस्राएल के लिये अर्थात शुद्ध मन वालों के लिये भला है।
युहन्ना ३:१६ क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।
भजन संहित ७३:२-३ परंतु मेरे पैर लड़खड़ाने पर थे मेरे कदम फिसलने पर थे। क्योंकि जब मैने दुष्टों को फलते फूलते देखा, तब अहंकारियों के प्रति ईर्ष्यालू हो गया।
लूका २२:२६-२८ परन्तु तुम में ऐ्सा न हो; वह जो तुम में सबसे बड़ा है, वह सबसे छोटा बने और जो प्रमुख है, वह सेवक बने रहे। बड़ा कौन है; वह जो खाना खाता है या बडा वह है जो भोजन परोसता है? ….मैं भोजन परोसने वाला हूँ। परन्तु तुम मेरे साथ थे इसीलिये मैं धन्य कहता हूँ कि तुमने मेरी परीक्षाओं में मेरा साथ दिया।