३०२ स्वर्गीय मन्ना – अनुग्रह क्यों आया।

लूका १६:२७-२९
उसने कहा,”हे पिता, तब तो मैं तुझसे विनती करता हूँ कि तू उसे मेरे पिता के घर से भेज दे। क्योंकि मेरे पाँच भाई हैं और वह उन्हें चेतावनी दे। कहीं ऐसा ना हो कि वे भी पीड़ा के इस स्थान में आयें।” परंतु इब्राहीम ने कहा, “उनके पास मूसा और नबी हैं, वे उनकी ही सुनें।”

इफिसियों २:८
क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है, और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन परमेश्वर का दान है।

Social Links

youtube  facebook