३०७ स्वर्गीय मन्ना – धर्मी के घर संकट क्यों?
फिलिप्पियों १:१२-१३
अब हे भाइयों, मैं तुम्हें यह बता देना चाहता हूं, कि जो कुछ मुझ पर बीता है, उस से सुसमाचार की उन्नति ही हुई है। यहां तक कि कैसर के अंगरक्षकों एवं अन्य सब लोगों में यह बात प्रगट हो गयी है कि मैं मसीह के लिये कैद में हूं।