३२१ स्वर्गीय मन्ना – अनुग्रह की कीमत को जानो
उत्पत्ति- ४:१ आदम अपनी पत्नी हव्वा के पास गया वह गर्भवती हुई और कैन को जन्म देकर उसने कहा, मैं ने यहोवा की कृपा से एक बालक पाया है। 2 कुरिन्थियों 6:1 हम जो उसके सहकर्मी हैं यह भी समझाते हैं, कि परमेश्वर का अनुग्रह जो तुम पर हुआ, व्यर्थ न रहने दो।