३०३ स्वर्गीय मन्ना – यीशु धरती से मेल मिलाप उठा लेगा
प्रकाशित वाक्य ६:३-४
जब उस ने दूसरी मुहर खोली, तब मैंने दूसरे प्राणी को यह कहते सुना, कि आ।
तब लाल रंग का एक और घोड़ा निकला, उसके सवार को यह अधिकार दिया गया, कि वह पृथ्वी पर से मेल मिलाप उठा ले, कि लोग एक दूसरे को घात करें; और उसे एक बड़ी तलवार दी गई।
२ कुरिन्थियों ५:१९-२०
अर्थात परमेश्वर लोगों के अपराधों का दोष उन पर ना लगाते हुए मसीह में जगत का मेल मिलाप अपने साथ कर लिया। इसीलिए हम मसीह के राजदूत हैं; मानो परमेश्वर हमारे द्वारा विनती कर रहा है: हम मसीह की ओर से तुमसे निवेदन करते हैं, कि परमेश्वर के साथ मेल मिलाप कर लो।